एक्टर हर्षवर्धन राणे अपनी अपकमिंग फिल्म हसीन दिलरुबा के लिए उत्तराखंड में शूटिंग कर रहे हैं. अपनी खूबसूरत वादियों के लिए मशहूर उत्तराखंड के कल्चर से हर्षवर्धन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने फाइव स्टार होटल को मना कर दिया और एक सामान्य लोकेशन पर शिफ्ट हो गए.
हर्षवर्धन ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ये सच है. फाइव स्टार होटल से शूटिंग स्पॉट तक आने में जो समय लगेगा उसकी जगह मैं इस समय को जिम में भी बिता सकता हूं. हर्षवर्धन का हरिद्वार से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे स्थानीय लोगों के साथ वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म को विनिल मैथ्यू डायरेक्ट कर रहे हैं. हसीन दिलरुबा नाम की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है. इस फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी जैसे सितारे लीड भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म को कलर यैलो प्रोडक्शन्स, इरोज इंटरनेशनल और टीसीरीज प्रेजेंट कर रहे हैं और आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
साउथ फिल्मों के बाद हर्षवर्धन ने चार साल पहले किया बॉलीवुड में डेब्यू
गौरतलब है कि साउथ फिल्मों में काम करने के बाद साल 2016 में हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म सनम तेरी कसम के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. वे साल 2018 में फिल्म जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में भी दिखे थे. 1971 युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन जैसे सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
aajtak.in