दमदार बेस वाला JBL का नया ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली कंपनी Harman इंटरनेशनल ने आज भारत में JBL बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे  Harman के आधिकारिक वेबसाइट समेत तमाम ऑनलाइन, ऑफलाइन और देशभर के चुनिंदा सैमसंग ब्रांड स्टोर से खरीद पाएंगे.

Advertisement
JBL बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर JBL बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली कंपनी Harman इंटरनेशनल ने आज भारत में JBL बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में इसकी कीमत 34,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे  Harman के आधिकारिक वेबसाइट समेत तमाम ऑनलाइन, ऑफलाइन और देशभर के चुनिंदा सैमसंग ब्रांड स्टोर से खरीद पाएंगे.

ये ब्लूटूथ स्पीकर दो स्मार्टफोन या टैबलेट तक को कनेक्ट कर सकता है. ग्राहकों को कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें शानदार स्टीरियो साउंड मिलेगा. इसमें भारी क्षमता वाली 20,000mAh वाली रिचार्जेबल बैटरी दी गई है. दावे के मुताबिक इसका प्लेटाइम 24 घंटों का है. इस डिवाइस को डुअल USB पोर्ट के जरिए चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement

इस ब्लूटूथ स्पीकर का वजन करीब 5.25 किलोग्राम है. साथ ही ये 50 सेंटीमीटर लंबा भी है. इस स्पीकर के बड़े फ्रेम में चार एक्टिव ट्रांसड्यूसर और दो बेस रैडिएटर्स दिए गए हैं, जो इस पोर्टेबल पैकेज में दमदार आवाज और बेस पैदा करते हैं.

ये पोर्टेबल स्पीकर IPX7 रेटिंग वाला है. यानी ये वाटरप्रूफ है. साथ ही जो बड़ी पार्टी करना चाहते हैं वे इस बूमबॉक्स को 100 से भी ज्यादा JBL Connect+ इनेबल्ड स्पीकर्स के साथ ब्लूटूथ रेंज के भीतर कनेक्ट कर सकते हैं. इस पोर्टेबल स्पीकर में डुअल चार्ज फीचर भी दिया गया है. इससे यूजर्स म्यूजिक प्ले होने के साथ ही स्मार्ट डिवाइसेस को चार्ज भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement