हरीश रावत धारचूला उपचुनाव जीते, कहा- इस बार नहीं चला मोदी का जादू

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत करीब 19,000 मतों से धारचूला विधानसभा उपचुनाव जीत गये हैं.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत करीब 19,000 मतों से धारचूला विधानसभा उपचुनाव जीत गये हैं. जीतने के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मोदी का जादू नहीं चला.

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने बताया कि रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के बीडी जोशी को पराजित किया. उपचुनाव गत 21 जुलाई को हुआ था.

जीतने के बाद रावत ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी फैक्टर ने इस बार काम नहीं किया. यहां के लोग राज्य में स्थिरता लाने के लिए मेरी सरकार को ही वोट देंगे.’

Advertisement

गौरतलब है कि हरीश रावत ने इसी साल फरवरी में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उनके कार्यकाल के दौरान ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उत्तराखंड की पांचों सीट बीजेपी से हार गई थी.

1 फरवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रावत को छह माह के भीतर यानी आगामी 31 जुलाई तक राज्य विधानसभा का निर्वाचित सदस्य बनना एक संवैधानिक बाध्यता थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement