स्टिंग केसः सीबीआई ने हरीश रावत को पूछताछ के लिए 24 मई को बुलाया

स्टिंग मामले में सीबीआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन जारी कर 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बीच रावत सीबीआई के सामने पेश होने के लिए दिल्ली नहीं आ सके थे.

Advertisement
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

स्टिंग मामले में सीबीआई ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को समन जारी कर 24 मई को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बीच रावत सीबीआई के सामने पेश होने के लिए दिल्ली नहीं आ सके थे.

विधायकों को लालच देने का आरोप
सीबीआई के ताजा समन पर प्रतिकिया देते हरीश रावत ने कहा, 'सीबीआई ने पूछताछ के लिए मुझे इस महीने की 24 तारीख को बुलाया है. मेरी उम्र हो चुकी है, लिहाजा उन्हें मेरा बयान यहीं ले लेना चाहिए. लेकिन वह इसकी इजाजत नहीं दे रहे हैं. मैं 24 को वहां जा रहा हूं.'

Advertisement

बता दें कि स्टिंग ऑपरेशन का एक वीडियो जारी किया गया था, जिसमें रावत कथित रूप से कांग्रेस के बागी विधायकों का समर्थन हासिल करने के लिए सौदेबाजी करते नजर आ रहे थे. पार्टी के बागी विधायक हरक सिंह ने ये सीडी जारी की थी, जिसमें हरीश रावत विधायकों को लालच देते दिख रहे हैं. हरक सिंह ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के 9 बागी विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही थी.

सीबीआई जांच रद्द करने से कोर्ट का इनकार
शुक्रवार को ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरीश रावत के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ी सीबीआई जांच को रद्द करने से इनकार कर दिया था. रावत ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर जांच रद्द करने की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement