गुजरात: CM आनंदीबेन से मिले हार्दिक पटेल, रखी 15 मांगें

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि बैठक न तो सफल रही और न ही फ्लॉप. उन्होंने सरकार के सामने अपनी 15 मांगें रखी हैं.

Advertisement
पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 14 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के साथ महत्वपूर्ण बैठक के बाद कहा कि बैठक न तो सफल रही और न ही फ्लॉप. उन्होंने सरकार के सामने अपनी 15 मांगें रखी हैं.

हार्दिक पटेल ने कहा, '19 सितंबर को हम एकता मार्च निकालेंगे. हालांकि अभी तक हमें सरकार की ओर से अनुमति नहीं मिली है.' सरकार ने हार्दिक की ओर से की गई मांगों पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.

Advertisement
ये हैं प्रमुख मांगें-
1. दोषी पुलिसवालों को सस्पेंड किया जाए.
2. पाटीदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के खिलाफ केस वापस लिया जाए.
3. घायल पाटीदारों के इलाज का खर्च सरकार उठाए.
4. गलत रिपोर्ट देने वाले डॉक्टरों के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
5. राज्य के पांच शहरों में महासभा की अनुमति
6. 19 सितंबर को दांडी यात्रा, बतौर एकता यात्रा निकाली जाएगी, उसकी अनुमति दी जाए.

इस मीटिंग के पहले हार्दिक पटेल ने यह कहकर हैरान कर दिया था कि वह उसी स्थिति में आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने जाएंगे जब मुख्यमंत्री उनके समूह के सभी 144 प्रतिनिधियों को आमंत्रित करें. मुख्यमंत्री से मिलने से पहले हार्दिक ने केशुभाई पटेल से भी मुलाकात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement