गुजरात में पटेल समुदाय के लोगों के लिए ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल मंगलवार को ट्विटर पर छा गए. एक तरफ अहमदाबाद में करीब 9 लाख लोगों के बीच वो हुंकार भर रहे थे, दूसरी तरफ ट्विटर पर लोग उनकी बात कर रहे थे.
कई लोगों ने हार्दिक पटेल पर निशाना साधा कि वो बस अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं पूरी करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि वो आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं.
गुजरात के लोगों के बीच हार्दिक पटेल की हिन्दी में दिए भाषण पर भी लोगों ने जोर दिया.
aajtak.in