हार्दिक के बाद सिंधिया भी हुए गिरफ्तार, नहीं जा सके मंदसौर

कांग्रेस नेता ज्योरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के जावरा में गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंधिया को रतलाम जिले के ढोढर इलाके में रोका गया था, वह किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे थे.

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया ज्योतिरादित्य सिंधिया

जावेद अख़्तर / सुप्रिया भारद्वाज

  • नीमच, एमपी ,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST

कांग्रेस नेता ज्योरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश के जावरा में गिरफ्तार कर लिया गया है. सिंधिया को रतलाम जिले के ढोढर इलाके में रोका गया था, वह किसानों से मिलने मंदसौर जा रहे थे. मंदसौर जाने से पहले सिंधिया ने कहा कि हम लोग उन्हें बेनकाब करने आए हैं. रक्षक जब भक्षक बन जाए और फिर उपवास पर बैठ जाए तो ये उपवास नहीं उपहास होता है.

इससे पहले गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को मध्यप्रदेश के नीमच पहुंचे थे. यहां से हार्दिक मंदसौर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पहले ही उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने रिहा कर दिया. किसानों पर गोलीबारी की घटना के बाद हार्दिक पेटल ने शिवराज सिंह सरकार की आलोचना की थी. 

मंदसौर जाने की नहीं मिली इजाजत
हार्दिक पटेल ने मंदसौर जाने के लिए प्रशासन से इजाजत मांगी थी. लेकिन हालात बिगड़ने की आशंका के चलते प्रशासन ने उन्हें मंदसौर जाने की अनुमति नहीं दी. इसके बाद मंगलवार को हार्दिक नीमच पहुंचे. यहां से उन्होंने मंदसौर जाने की कोशिश की. मगर प्रशासन ने उन्हें जाने से रोक लिया और नीमच के नयागांव में हिरासत में ले लिया. हार्दिक के साथ मौजूद सात और लोगों को भी हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि 6 मई को मंदसौर में आंदोलनरत किसानों पर पुलिस ने फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पूरे देश में मध्यप्रदेश सरकार की आलोचना की गई थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपवास पर बैठकर किसानों से शांति की अपील की थी.

राहुल पहुंचे थे मंदसौर
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर जाकर किसानों से मिलने की कोशिश की थी. लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिवार से मिलने के लिए राहुल बाइक पर सवार होकर मंदसौर जा रहे थे, मगर प्रशासन ने उन्हें नीमच में ही हिरासत में ले लिया था. राहुल की पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement