हार्दिक पटेल ने किया गुजरात बंद का ऐलान, जारी रहेगी भूख हड़ताल

गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल ने, आरक्षण आंदोलन को तेज करने के लिए राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. पटेल ने अपने समुदाय के सदस्यों से शांति बनाए रखने की भी गुहार लगाई है.

Advertisement
हार्दिक पटेल हार्दिक पटेल

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST

गुजरात में पटेल समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करने वाले हार्दिक पटेल ने, आरक्षण आंदोलन को तेज करने के लिए राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है. पटेल ने अपने समुदाय के सदस्यों से शांति बनाए रखने की भी गुहार लगाई है.

शांति बनाए रखने की अपील
हार्दिक पटेल ने कहा, ' मैं शांति बनाए रखने और शांत रहने की अपील करता हूं. मैंने गुजरात बंद का आह्वान किया है. यह फैसला राज्य में हुई हिंसा को देखते हुए पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) ने लिया है.'

Advertisement

गिरफ्तारी के बाद हिंसा
पटेल को बिना अनुमति लिए भूख हड़ताल पर बैठने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया था. पटेल के गिरफ्तार होने के बाद राज्य में हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

जारी रहेगी भूख हड़ताल
हार्दिक ने पटेल समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने तीन सहयोगियों के साथ भूख हड़ताल तब तक जारी रखेंगे, जब तक मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल उनकी मांगों का ज्ञापन लेने नहीं आतीं. पटेल समुदाय लगभग एक महीने से ओबीसी कोटा के तहत आरक्षण की मांग कर रहा है.

इनपुट- PTI

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement