... जब हार्दिक पंड्या को लगा कि खत्म हो गया उनका करियर, याद किया वो वाकया

भारत के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या कमर की चोट के कारण फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का जोखिम नहीं लेना चाहते और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी उपयोगिता पता है.

Advertisement
Flamboyant Indian all-rounder Hardik Pandya (Getty) Flamboyant Indian all-rounder Hardik Pandya (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

  • फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का जोखिम नहीं लेना चाहते हार्दिक पंड्या
  • बोले- सीमित ओवरों के प्रारूप में मुझे अपनी उपयोगिता पता है

भारत के स्टार हरफनमौला हार्दिक पंड्या कमर की चोट के कारण फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का जोखिम नहीं लेना चाहते और ऐसा इसलिए भी है क्योंकि उन्हें सीमित ओवरों के प्रारूप में अपनी उपयोगिता पता है. पंड्या ने सितंबर 2018 से टेस्ट नहीं खेला है. वह अब तक सिर्फ 11 टेस्ट खेले हैं, लेकिन सीमित ओवरों में आक्रामक हरफनमौला के रूप में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

Advertisement

26 साल के पंड्या पिछले साल कमर के ऑपरेशन के बाद रिकवरी की ओर हैं. उन्होंने ‘क्रिकबज’ से कहा,‘मैं खुद को बैकअप तेज गेंदबाज के रूप में देखता हूं. कमर की सर्जरी के बाद फिलहाल टेस्ट क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण होगा.’ उन्होंने कहा,‘यदि मैं सिर्फ टेस्ट क्रिकेटर होता तो खेल लेता, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि सीमित ओवरों के प्रारूप में मुझे अपनी उपयोगिता पता है.’

हार्दिक पंड्या बनने वाले हैं पापा, कप्तान कोहली ने दिया ये रिएक्शन

पंड्या को 2018 में चोट लगी थी, जब उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान मैदान से स्ट्रेचर से ले जाया गया. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया, क्योंकि मैंने कभी किसी को यूं स्ट्रेचर पर जाते हुए नहीं देखा. मेरा दर्द कम ही नहीं हो रहा था, लेकिन मेरा शरीर तुरंत रिकवरी मोड में चला गया. एशिया कप वैसे भी आराम मिलने से पहले मेरा आखिरी टूर्नामेंट था, जिसमें यह चोट लग गई.’

Advertisement

पिछले साल एक टीवी शो पर महिला विरोधी बयानबाजी के कारण विवादों से घिरे पंड्या ने कहा कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है. उन्होंने कहा,‘मैं उस घटना के बाद समझदार हो गया हूं, मैंने जिंदगी में गलतियां कीं, लेकिन उन्हें स्वीकार भी किया. यदि ऐसा नहीं होता तो मैं एक और टीवी शो कर रहा होता,’

पंड्या ने कहा ,‘अब मैं उसे सोचकर परेशान नहीं होता क्योंकि हमने एक परिवार के रूप में उसे स्वीकार कर लिया, मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि मेरी गलती की सजा मेरे परिवार ने भुगती. यह स्वीकार्य नहीं है’.

उन्होंने स्वीकार किया कि करियर में एक दौर ऐसा भी था, जब दूसरों की बातों का उन पर बहुत असर होता था और वह विचलित हो जाते थे. उन्होंने कहा ,‘मेरी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कोच रिकी पोंटिंग ने एक बच्चे की तरह मुझे संभाला, मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement