आप चाहकर भी नहीं लगा पाएंगे इस महिला की उम्र का अंदाजा

अगर हम आपसे ये कहें कि इस महिला की उम्र आपकी दादी की उम्र से कुछ ही साल कम होगी या फिर ये भी हो सकता है कि ये आपकी दादी की ही उम्र की हो तो?

Advertisement
Candy Lo Candy Lo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

अगर हम आपसे ये कहें कि इस महिला की उम्र आपकी दादी की उम्र से कुछ ही साल कम होगी या फिर ये भी हो सकता है कि ये आपकी दादी की ही उम्र की हो तो?

बहुत मुमकिन है कि आपको हमारी इस बात पर यकीन न आए लेकिन इस महिला की उम्र सुनकर आप भी अपनी कुर्सी से कूद पड़ेंगे. इस महिला की उम्र 50 साल है और ये तीन बच्चों की मां है.

Advertisement


सोशलाइट कैंडी लो ने हाल ही में अपनी एक फोटोबुक रिलीज की है. इस फोटोबुक को उन्होंने टाइमलेस नाम दिया है. हांगकांग में जन्मी कैंडी ने 1991 में मिस एशिया कॉन्टेस्ट का खिताब अपने नाम किया था. दो साल पहले तलाक ले चुकी कैंडी आज की तारीख में एक सिंगल मदर हैं.


उनके चेहरे को चाहे जितना करीब से देख लीजिए आपको झुर्री का एक निशान भी नहीं दिखाई देगा. सुपर ट्रिम बॉडी वाली कैंडी को देखकर कोई भी ये नहीं कह सकता है कि वो 50 की होंगी. चाइनीज मॉडल ने इस फोटोशूट में कई अलग-अलग तरह की ड्रेसेज पहन रखी हैं.


1991 में मिस एशिया का खिताब जीतने के बाद कैंडी ने फिर कभी भी लाइमलाइट का पीछा नहीं किया. इस पूरे दौरान उनका परिवार ही उनकी प्राथमिकता बना रहा. उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें अपलोड की हैं.


Advertisement

कैंडी की इस फोटोबुक से जो कुछ भी धनराशि प्राप्त होगी उसका कुछ हिस्सा वो उन महिलाओं और बच्चों के नाम कर देंगी जो घरेलू हिंसा के शिकार हैं. अपने फोटोशूट के बारे में वो बताती हैं कि उन्हें बहुत भारी-भरकम सामान लेकर सफर करना पड़ता था.


उन्होंने बताया कि शूट के लिए उन्होंने 50 जोड़ी जूते और 15 केसेज कपड़े खरीदे थे. उनके पूरे सफर के दौरान उनका बड़ा बेटा उनके साथ ही था. कैंडी कहती हैं कि उसके होने से उन्हें बहुत आराम रहा. वो कहती हैं कि उन्हें ये बताने में कोई झिझक नहीं है कि जब उन्होंने ये तस्वीरें अपने दोस्तों को दिखाई तो वे भी उन्हें पहचान नहीं पाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement