हरभजन सिंह के साथ सही बर्ताव नहीं किया जा रहाः सकलैन मुश्ताक

वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी और ‘दूसरा’ के जनक सकलैन मुश्ताक भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ किए जा रहे बर्ताव और उन्हें टीम से बाहर रखने से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि भज्जी को इस्तेमाल कर फेंक दिया जा रहा है.

Advertisement
हरभजन सिंह और सकलैन मुश्ताक हरभजन सिंह और सकलैन मुश्ताक

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी और ‘दूसरा’ के जनक पाकिस्तान के धुरंधर पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ किए जा रहे बर्ताव और उन्हें टीम से बाहर रखने से दुखी हैं. उन्होंने कहा कि भज्जी को इस्तेमाल कर फेंक दिया जा रहा है.

भज्जी को खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा
रविचंद्रन अश्विन को ‘विश्वस्तरीय गेंदबाज’ करार देते हुए सकलैन मुश्ताक का मानना है कि पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हरभजन को एक में भी खेलने का मौका नहीं देने से इस गेंदबाज के आत्मविश्वास के लिए अच्छा नहीं है. पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलैन ने कहा, ‘हरभजन के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन का बर्ताव बहुत अच्छा नहीं है. वह विश्वस्तरीय गेंदबाज था और अब भी विश्वस्तरीय गेंदबाज है. अश्विन के उभरने का मतलब यह नहीं है कि आप हरभजन को बाहर कर दो या उसे बहुत अधिक दबाव में रख दो.’

Advertisement

भज्जी ने तीन बार वापसी की
टेस्ट क्रिकेट में 208 और वनडे में 288 विकेट लेने वाले 39 वर्षीय सकलैन ने कहा कि बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को बाहर करना टीम के लिए अच्छा उदाहरण नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘आप देखो कि उसे जब (2001 में) बाहर किया गया तब से उसने तीन बार वापसी की जिसका मतलब है कि जब आपको उसकी जरूरत पड़ी तो आपने उसे टीम में लिया और जब आपकी जरूरत खत्म हो गई आपने उसे बाहर कर दिया. इसलिए आपने उसके लिए दबाव बना दिया. आपने पहले ही उसकी पिछली उपलब्धियों को नजरअंदाज कर दिया है.’

भज्जी को चौथी पसंद का गेंदबाज बना दिया गया
सकलैन ने कहा, ‘वह पहली पसंद का स्पिनर होना चाहिए था और अश्विन का उसका सहयोगी. इसके बजाय आपने उस पर आत्म संदेह पैदा कर दिए और अब उसे तीसरी या चौथी पसंद का स्पिनर बना दिया है.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि जब कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो उसका आत्मविश्वास कम होता है और उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आत्मविश्वास दिलाने की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, ‘मेरी स्पष्ट राय है यदि भज्जी के पास 100 फीसदी क्षमता है तब भी वह प्रदर्शन नहीं कर पाएगा क्योंकि आप लोगों ने उसे अहसास दिला दिया कि वह चौथे नंबर का स्पिनर है. आखिर में खिलाड़ी भी इंसान है और उनकी भी भावनाएं होती हैं. अच्छा प्रदर्शन भावनाओं से जुड़ा होता है. यदि आप मानसिक रूप से अच्छी स्थिति में है तो आपका ग्राफ बढ़ जाएगा और इसके ठीक उलट भी होता है.’

मोईन, लियोन से कहीं आगे हैं अश्विन
पूर्व पाकिस्तान ऑफ स्पिनर सकलैन ने अश्विन की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन और इंग्लैंड के मोईन अली से काफी आगे हैं. उन्होंने कहा, ‘नाथन लियोन और मोईन अली को अभी खुद को साबित करना है लेकिन अश्विन विश्वस्तरीय गेंदबाज है और अभी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा है. उसका नजरिया बहुत अच्छा है और मैं उसे शुभकामनाएं देता हूं. अश्विन ने टेस्ट मैच में खुद को साबित कर दिया है जबकि दो अन्य को अभी कुछ और करने की जरूरत है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement