भज्जी ने कुंबले को लिखा पत्र, रणजी फीस पर गौर करने की गुजारिश की

जिसमें अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों के लिए संशोधित भुगतान ढांचे का खाका पेश करेंगे. ये ग्रेड दो करोड़, एक करोड़ और 50 लाख रुपए हैं. भारत के शीर्ष क्रिकेटर और आईपीएल अनुबंध पाने वाले कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के अलावा औसत घरेलू क्रिकेटरों को एक प्रथम श्रेणी मैच 'रणजी' या 'दलीप ट्रॉफी' खेलने पर डेढ लाख रुपए मिलते हैं.

Advertisement
राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे है हरभजन सिंह राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे है हरभजन सिंह

BHASHA

  • ,
  • 17 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

राष्ट्रीय टीम से बाहर रहते हुए हरभजन सिंह को औसत घरेलू क्रिकेटरों की स्थिति के बारे में जानने का मौका मिला, जिसके बाद उन्होंने मुख्य राष्ट्रीय कोच अनिल कुंबले से अनुरोध किया है, कि वे सीओए के सामने उनकी मैच फीस बढाने का मसला रखें.

कुंबले 21 मई को प्रशासकों की समिति के सामने प्रेजेंटेशन देंगे, जिसमें अनुबंधित भारतीय क्रिकेटरों के लिये संशोधित भुगतान ढांचे का खाका पेश करेंगे. ये ग्रेड दो करोड़, एक करोड़ और 50 लाख रुपए हैं. भारत के शीर्ष क्रिकेटर और आईपीएल अनुबंध पाने वाले कुछ प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों के अलावा औसत घरेलू क्रिकेटरों को एक प्रथम श्रेणी मैच 'रणजी' या 'दलीप ट्रॉफी' खेलने पर डेढ लाख रुपए मिलते हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपए दिये जाते हैं.

Advertisement

भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक हरभजन ने कुंबले को हाल ही में घरेलू क्रिकेटरों की वित्तीय असुरक्षा के बारे में लिखा.

हरभजन ने पत्र में लिखा, 'पिछले दो तीन साल से मैं रणजी ट्रॉफी खेल रहा हूं. मैने प्रथम श्रेणी साथी क्रिकेटरों को वित्तीय स्थिति को लेकर संघर्ष करते देखा. रणजी ट्रॉफी की मेजबानी, दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड करता है. मैं एक खिलाड़ी के तौर पर आपसे अपील करता हूं, चूंकि आप सभी रणजी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत और रोलमॉडल हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement