छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक शिक्षक पर उत्पीड़न और अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. छात्राओं की तहरीर पर अधिकारियों ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की घटना छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की घटना

मुकेश कुमार / BHASHA

  • कोरबा,
  • 20 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा स्थित एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक शिक्षक पर उत्पीड़न और अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. छात्राओं की तहरीर पर अधिकारियों ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के छुरी नगर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की करीब 20 छात्राएं यहां से करीब 22 किमी दूर शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने-अपने अभिभावकों के साथ कोरबा के कलेक्टरेट दफ्तर पहुंचीं थी.

छात्राओं ने आरोप लगाया है कि भौतिक शास्त्र के शिक्षक कक्षा में उनका उत्पीड़न करते हैं. अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कलेक्टर पी दयानंद ने कहा कि छात्राओं की शिकायत मिली है, जिन्होंने अपने एक शिक्षक पर आरोप लगाए हैं.

उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है. यदि जांच के बाद छात्राओं द्वारा लगाये गए आरोप सही पाये गए तो आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शिक्षक पर छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता करने का भी आरोप है,

शिकायत में कहा गया है कि छात्राओं ने प्रधानाचार्य को सूचित किया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने यह भी दावा किया कि शिक्षक को राजनीतिक समर्थन हासिल है. कार्रवाई होने तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement