फिल्‍म 'हैप्‍पी एंडिंग' का नया गाना 'जी फाड़ के' में देखें गोविंदा के ठुमके

सैफ अली खान और इलियाना डि क्रूज के बोल्ड सीन्‍स की वजह से चर्चा में आई फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ का गोविंदा गाना रिलीज हो गया है. ठुमकते गोविंदा के सीन्स वाला ये गाना है ‘जी फाड़ के’. ये आपको नाइंटीज के कुर्ता फाड़ दिनों की याद दिला देगा.

Advertisement
Actor Govinda Actor Govinda

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

सैफ अली खान और इलियाना डि क्रूज के बोल्ड सीन्‍स की वजह से चर्चा में आई फिल्म ‘हैप्पी एंडिंग’ का गोविंदा गाना रिलीज हो गया है. ठुमकते गोविंदा के सीन्स वाला ये गाना है ‘जी फाड़ के’. ये आपको नाइंटीज के कुर्ता फाड़ दिनों की याद दिला देगा. हैप्पी एंडिंग में इलियाना ने लिफ्ट लेने के लिए उतारे कपड़े

इस गाने को आवाज दी है दिव्या कुमार और शैफाली ने. बोल लिखे हैं आशीष पंडित ने और म्यूजिक है सचिन जिगर का. गाने में गोविंदा के अलावा फिल्म का लीड पेयर यानी सैफ और इलियाना भी नजर आएंगे. हैप्पी एंडिंग में सुपरस्टार बने हैं गोविंदा

Advertisement

फिल्म हैप्पी एंडिंग को डायरेक्ट किया है राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की जोड़ी ने. 21 नवंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म को सैफ अली खान ने प्रॉड्यूस किया है. ये कहानी है विदेश में बसे एक भारतीय मूल के स्क्रिप्ट राइटर येदु की.

सुनें देखें गोविंदा का 'जी फाड़ के'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement