'तिग्मांशु धूलिया' के बर्थडे पर जानें दिलचस्प बातें

डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया का आज जन्मदिन हैं जिन्होंने 'हासिल', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर' जैसी बेहतरीन फिल्में दर्शकों तक पहुंचाई है.

Advertisement
Tigmanshu dhulia Tigmanshu dhulia

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 03 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर और एक्टर तिग्मांशु धूलिया का आज जन्मदिन हैं जिन्होंने 'हासिल', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'पान सिंह तोमर' जैसी बेहतरीन फिल्में दर्शकों तक पहुंचाई है. हाल ही में तिग्मांशु ने अपनी फिल्म 'यारा' की शूटिंग भी खत्म की है, आइए जानते हैं तिग्मांशु के बारे में कुछ खास बातें.

1: तिग्मांशु धूलिया का जन्म 3 जुलाई 1967 को उत्तर प्रदेश में इलाहबाद में हुआ था.

Advertisement

2: तिग्मांशु के पिता इलाहबाद हाई कोर्ट के जज और मां संस्कृत की प्रोफेसर थी.

3: तिग्मांशु ने 1986 में इलाहबाद से ग्रेजुएशन के बाद दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर की मास्टर डिग्री ली.

4: तिग्मांशु धूलिया ने 1990 में मुंबई आकर सबसे पहले कास्टिंग डायरेक्टर का काम किया. उन्होंने 'बैंडिट क्वीन' और 'द वॉरियर' जैसी फिल्मों के लिए कास्टिंग की थी.

5: कास्टिंग डायरेक्टर के बाद तिग्मांशु ने केतन मेहता की फिल्म 'सरदार' और प्रदीप कृष्ण की 'इलेक्ट्रिक मून' में अस्सिटेंट डायरेक्टर का काम भी किया.

6: तिग्मांशु ने 'दिल से' और 'तेरे मेरे सपने' में स्क्रीन राइटर का काम भी किया था.

7: डायरेक्टर के तौर पर तिग्मांशु ने अपनी पहली फिल्म 'हासिल' बनाई थी जिसे युवाओं के साथ-साथ ने सभी वर्ग के लोगों ने काफी सराहा था.

Advertisement

8: तिग्मांशु की बनाई हुई फिल्म 'पान सिंह तोमर' को 'बेस्ट फीचर फिल्म' का नेशनल अवार्ड भी दिया गया है.

9: तिग्मांशु ने 'फिल्मों के अलावा 'एक दूजे के लिए' और 'राजधानी' जैसे टीवी सीरियल्स भी बनाए.

10: तिग्मांशु ने डायरेक्शन के साथ-साथ 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'साहेब बीवी और गैंगस्टर', 'शाहिद' और 'तेवर' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का मुजाहरा भी पेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement