Birthday Special: जानिए बिल गेट्स के सक्‍सेस मंत्र

जानें तकनीक के बूते दुनिया में सबसे ज्‍यादा पैसे कमाने वाले शख्‍स बिल गेट्स के सक्‍सेस मंत्र:

Advertisement
बिल गेट्स बिल गेट्स

जानें तकनीक के बूते दुनिया में सबसे ज्‍यादा पैसे कमाने वाले शख्‍स बिल गेट्स के सक्‍सेस मंत्र:

1. जीवन युक्तिपूर्ण नहीं है, इसकी आदत डालें.

2. सफलता एक घटिया शिक्षक है. यह स्मार्ट लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वे असफल नहीं हो सकते .

3. सफलता का जश्न मनाना अच्छा है लेकिन उससे भी ज़रूरी है अपनी असफलता से सीखना.

Advertisement

4. अगर आप अच्छा नहीं बना सकते तो कम- से- कम ऐसा तो कीजिए कि वह अच्छा दिखे.

5. जब हम अगली सदी की तरफ देखते हैं, लीडर वही होंगे जो दूसरों को सशक्त बना सकेंगें.

6. जीवन सेमेस्टर में विभाजित नहीं है. आपको गर्मियों में छुट्टी नहीं मिलती है और कुछ नियोक्ता आपको अपने आप को खोजने में मदद करने में रुचि रखते हैं.

7. सनकियों के साथ हमेशा अच्‍छा व्‍यवहार कीजिए. मुमकिन है कि कल आपको उनके साथ काम करना पड़ जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement