Happy Birthday: 'रंगीला' में एक्टर भी बने थे मधुर भंडारकर

मधुर भंडारकर भारत के ऐसे डायरेक्टर हैं जो विशेषकर महिला प्रधान और सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement
मधुर भंडारकर मधुर भंडारकर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 26 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

मधुर भंडारकर भारत के ऐसे डायरेक्टर हैं जो विशेषकर महिला प्रधान और सामाजिक विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म 'चांदनी बार', 'ट्रैफिक सिग्नल', 'पेज 3' और 'फैशन' जैसी फिल्मों को दर्शकों ने काफी सराहा है. आइए जानते हैं मधुर भंडारकर के बारे में कुछ खास बातें.

1: मधुर भंडारकर का जन्म 26 अगस्त 1968 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ था.

Advertisement

2: मधुर भंडारकर डायरेक्टर राइटर हैं जो अपनी फिल्मों 'पेज 3' (2005), 'ट्रैफिक सिग्नल' (2007 ) और 'फैशन' (2008) जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और हमेशा कोई न कोई मुद्दा उजागर करते हैं.

3: बचपन से ही मधुर को सिनेमा से काफी प्यार था और हमेशा से ही उन्हें फिल्मों में जाने की इच्छा थी.

4: महज 16 साल की उम्र में मधुर भंडारकर मुंबई के खार इलाके में एक वीडियो कैसेट लाइब्रेरी चलाया करते थे और डोर टू डोर अपनी साइकिल से वीडियो कैसेट की डिलीवरी किया करते थे, इसकी वजह से मधुर को फिल्मों का ज्यादा ज्ञान हुआ और उन्होंने फिल्म के बारे में ऐसे ही पढ़ाई की.

5: खुद की फिल्म बनाने से पहले मधुर ने अशोक गायकवाड़ और रामगोपाल वर्मा जैसी डायरेक्टर्स को असिस्ट भी किया है.

Advertisement

6: साल 1999 में मधुर ने अपनी पहली फिल्म 'त्रिशक्ति' को डायरेक्ट किया था, जिसे ठीक ठाक रेस्पॉन्स मिला था.

7: मधुर की 2001 में आई फिल्म 'चांदनी बार' ने दर्शकों की आंख खोलने का काम किया था और तब्बू की बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ मधुर के काम को सराहा गया और इस फिल्म के लिए मधुर को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला.

8: मधुर ने रामगोपाल की 2005 में रिलीज फिल्म 'रंगीला' में जूनियर आर्टिस्ट की एक छोटी भूमिका भी निभाई थी.

9: मधुर भंडारकर ने 30 जनवरी 2008 को अपनी फिल्म 'फैशन' का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल सीन शूट किया जब रैंप पर कंगना का वार्डरोब गिर जाता है, मुंबई के मेहबूब स्टूडियो में मधुर ने काफी कम लोगों के साथ इस सीन को शूट किया था और कंगना ने भी बिना किसी झिझक के अपना शॉट खुद ही दिया था.

10: फिल्म 'फैशन' के लिए यूटीवी और मधुर ने सेट पर मोबाइल फोन के प्रयोग को मना कर दिया था क्योंकि फिल्म में काम कर रही मॉडल्स को इस बात का डर था की कहीं उनकी तस्वीर कोई लीक ना कर दे, इस लिए मेकर्स ने इन बातों का विशेष ख्याल रखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement