दिल्ली के इस इलाके में खुले में नॉनवेज टांगना पड़ेगा महंगा

दरअसल साउथ दिल्ली एमसीडी ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें  रेस्ट्रॉन्ट मालिक अब उनके यहां परोसी जाने वाली नॉनवेज डिशेज को  रेस्ट्रॉन्ट के सामने डिस्प्ले पर नही रख सकेंगे. निगम के मुताबिक ये कदम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

रोहित / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

बीजेपी शासित साउथ एमसीडी ने रेस्ट्रॉन्ट में बाहर टंगे नॉनवेज को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया है जिसे लेकर आने वाले दिनों में विवाद पैदा हो सकता है. खाने-पीने की दुकानों पर नॉनवेज टांगना भले ही नई बात ना हो लेकिन साउथ दिल्ली के इलाकों में अब नॉनवेज का खुलेआम प्रदर्शन रेस्ट्रॉन्ट मालिकों को मुसीबत में डाल सकता है.

दरअसल साउथ दिल्ली एमसीडी ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें  रेस्ट्रॉन्ट मालिक अब उनके यहां परोसी जाने वाली नॉनवेज डिशेज को  रेस्ट्रॉन्ट के सामने डिस्प्ले पर नही रख सकेंगे. निगम के मुताबिक ये कदम लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

Advertisement

साउथ दिल्ली एमसीडी में हेल्थ कमेटी के सदस्य संजय ठाकुर के मुताबिक रेस्ट्रॉन्ट के बाहर खुले में नॉनवेज टांगना उसे खाने वालों की सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. खुले में नॉनवेज टांगने से उसमे धूल लगती है और कई बार उस पर मक्खी बैठ जाती है जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है.

हालांकि इस प्रस्ताव को लेकर विवाद होने की सम्भावना है. हेल्थ कमेटी भले ही इसे स्वास्थ्य से जोड़ रही हो लेकिन खुद साउथ दिल्ली की मेयर की मानें तो ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा मसला है क्योंकि शाकाहारी लोग नॉनवेज के इस खुलेआम प्रदर्शन से थोड़ा असहज महसूस करते हैं. साउथ एमसीडी स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रस्ताव पारित होने के बाद से खुलेआम नॉनवेज टांगने वाले करीब 350  रेस्ट्रॉन्ट और ढाबा मालिकों को चेतावनी का नोटिस भेज दिया गया है.

Advertisement

वहीं विरोधी खुलकर भले ही कुछ ना बोल रहे हैं लेकिन सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अब खान-पान से जुड़े मसलों पर भी राजनीति कर रही है जो कि गलत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement