बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर बैन की मांग लेकर पाकिस्तानी कोर्ट पहुंचा आतंकी हाफिज सईद

मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 'फैंटम' पर बैन की मांग के साथ सईद ने आरोप लगाया कि फिल्म की विषयवस्तु उसके देश को बदनाम करने वाली है.

Advertisement
28 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म फैंटम 28 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म फैंटम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:57 AM IST

मुंबई में 26/11 हमले के आरोपी जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने बॉलीवुड फिल्म 'फैंटम' पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. 'फैंटम' पर बैन की मांग के साथ सईद ने आरोप लगाया कि फिल्म की विषयवस्तु उसके देश को बदनाम करने वाली है.

अपने वकील एके डोगर के जरिए सईद ने दलील दी है कि भारतीय फिल्म में पाकिस्तान और जेयूडी के खिलाफ जहर भरा हुआ है. उसने आरोप लगाया है, जेयूडी की ओर इशारा करती फिल्म में 2008 के मुंबई हमले और वैश्विक आतंकवाद को दिखाया गया है. वैश्विक आतंकवाद के विषय पर पाकिस्तान के खिलाफ नापाक प्रचार किया जा रहा है.

Advertisement

28 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
सैफ अली खान, कटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होने वाली है. लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक ने दावा किया कि पाकिस्तान में अदालतें भारत सरकार के जेयूडी या इसके किसी अन्य नेताओं का मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोप को पहले ही खारिज कर चुकी हैं. सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ रूपये का ईनाम घोषित कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement