गुरुग्राम में CCTV काट रहा चालान, पोस्टल चालान से पुलिस की कमाई बढ़ी

गुरुग्राम में बीते 2 महीनों में 1500 से ज्यादा ट्रैफिक चालान सीसीटीवी में कैद. 2 महीनों में 4 लाख की हुई कमाई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI) प्रतीकात्मक तस्वीर (PTI)

रविकांत सिंह / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 29 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में अगर आपने ट्रैफिक रूल तोड़ा तो ट्रैफिक चालान आपके घर पहुंचेगा. यहां अपराधियों पर पल पल पर नजर बनाए रखने वाले सीसीटीवी कैमरे अब शहर में बिगड़ैल वाहन चालकों को न सिर्फ कैद करने में लगे हैं, बल्कि ऐसे तमाम वाहन चालकों के पोस्टल चालान करके उनके घर तक भेजने की व्यवस्था भी गुरुग्राम पुलिस कर रही है.

Advertisement

हालांकि, पुलिस के लिए ऐसे लोग सिरदर्द भी बनते जा रहे हैं क्योंकि जितने चालान भेजे जा रहे हैं, उतने चालान भरे नहीं जा रहे. वहीं, इस मामले में गुरुग्राम के एसीपी क्राइम शमशेर सिंह की मानें तो ऐसे लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस टर्मिनेट भी किया जा सकता है जो समय पर अपने ट्रैफिक चालान का भुगतान नहीं करते.

साइबर सिटी में तमाम चौक चौराहों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे अब गुरुग्राम पुलिस के लिए मददगार साबित होने लगे हैं. हालांकि ऐसे अत्याधुनिक कैमरों की व्यवस्था सिर्फ पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने ही की गई है. इस एनपीआर कैमरे ने सिर्फ दो महीनों में तकरीब 2 हजार ट्रैफिक चालान किए हैं. ऐसे में सीसीटीवी कैमरे वाहन चालकों की तस्वीरें कैद कर ट्रैफिक चालानिंग ब्रांच को करीब 4 लाख का राजस्व देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

बीते जून से अभी तक के पोस्टल चालानों की बात करें तो तकरीबन 15 हजार 400 के करीब चालान काट कर ऐसे तमाम वाहन चालकों को संदेश देने का काम किया गया है कि पल पल उनकी तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement