गुरुग्राम पुलिस ने हत्या मामले में फरार चल रहे सरगना जोनी कटारिया और उसके तीन शूटर्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की माने तो चारों बदमाश हत्या की फिराक में थे. उन लोगों को बसई और अलीपुर इलाके में दो से तीन हत्याओं को अंजाम देना था. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं, जिसमें पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असलहे, 9 एमएम का पिस्टल और 38 बोर का रिवाल्वर भी बरामद किया है.
दो से तीन हत्याओं को और देना था अंजाम
जानकारी के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में आरोपी जोनी कटारिया ने पुलिस को बताया कि बरामद असलहे गैंगस्टर अशोक राठी ने उन्हें दिए थे. वहीं एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी जोनी कटारिया संज्जु कटारिया की हत्या मामले में फरार चल रहा था.
आगे उन्होंने बताया कि जोनी कटारिया ने पूछताछ में खुलासा किया कि इन लोगों को दो से तीन हत्याओं को और अंजाम देना था जिसमें संज्जु कटारिया की हत्या के शिकायतकर्ता और गैंगस्टर अशोक राठी के हत्यारोपियों के परिजनों की हत्या भी शामिल थी. बहरहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि कुख्याता बदमाश जोनी कटारिया मृतक गैंगस्टर अशोक राठी गैंग का सरगना बनना चाहता था इसलिए वो अशोक राठी के हत्यारोपियों की हत्या की फिराक में था.
हत्या के लिए नाबालिग शूटरों का इस्तमाल
एसीपी क्राइम ने गैंग के सरगना और इसके साथ 3 शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इनमें दो नाबालिग शूटर लड़के भी इसके गैंग में शामिल हैं. एसीपी क्राइम की माने तो नाबालिग शूटरों से हत्या की वारदात को अंजाम देने के पीछे सरगना जोनी की यह मंशा थी कि नाबालिग लड़कों को सजा कम होती है. ऐसे में जोनी ऐसी वारदातों में नाबालिग लड़कों का इस्तेमाल करना चाहता था.
पुलिस ने बताया कि बसई इलाके में हुई संज्जु कटारिया की हत्या की वारदात के साथ-साथ जोनी कटारिया अपने सगे चाचा संदीप शूटर की हत्या को भी अंजाम दे चुका है. जिसमें गैंगस्टर अशोक राठी ने हत्या मामले में जोनी का फैसला करवाया था और तभी से जोनी कटारिया गैंगस्टर अशोक राठी के प्रभाव में आ गया था. पुलिस की माने तो आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
वहीं गुरुग्राम पुलिस आरोपी जोनी कटारिया से यह भी जानने की कोशिशों में लगी है कि पुलिस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असलहे आखिर इनके पास आए कहां से. साथ ही कितने शूटर और बदमाश जोनी कटारिया के सम्पर्क सूत्रों में शामिल हैं.
तनसीम हैदर