ज्यादा पैसा वसूलने और बच्ची की मौत केस में फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ FIR

अनिल विज ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन ये केस दर्ज कराया है.

Advertisement
डेंगू से 7 साल की बच्ची की हुई थी मौत डेंगू से 7 साल की बच्ची की हुई थी मौत

जावेद अख़्तर / तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:05 AM IST

गुरुग्राम का फोर्टिस अस्पताल सात साल की बच्ची की मौत के मामले में मुश्किलों में घिर गया है. सूबे के स्वास्थ्य विभाग ने अब फोर्टिस अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. अनिल विज ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि स्वास्थ्य विभाग ने गुरुग्राम के सुशांत लोक पुलिस स्टेशन ये केस दर्ज कराया है.

Advertisement

दरअसल, गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल पर डेंगू पीड़ित एक सात साल की बच्ची के इलाज पर 16 लाख का बिल वसूलने और इसके बाद भी बच्ची की जान ना बचा पाने का आरोप लगा है, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था.

अस्पताल के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सख्ती दिखाई है और शनिवार को ही सूबे के स्वास्थ्य मंत्री शहरी प्राधिकरण को खत लिखकर अस्पताल की जमीन लीज रद्द करने का निर्देश दिया था.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में अस्पताल को दोषी पाया था, जिसके बाद सरकार की तरफ से सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.

ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द करने का नोटिस

अस्पताल के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ-साथ ब्लड बैंक का लाइसेंस रद्द करने का नोटिस भी जारी किया गया है.

अस्पतालों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं

Advertisement

अनिल विज ने शनिवार को कहा था कि अब लोग निजी अस्पतालों की लूट, गुंडागर्दी और लापरवाही के खिलाफ खड़े हो चुके हैं. अस्पतालों और डॉक्टरों को अपने रवैये में सुधार लाना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement