ATM लूट का मास्टरमाइंड निकला सेना का जवान, यूट्यूब से ली मशीन खोलने की ट्रेनिंग

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि 22 जून की रात को बादशाहपुर के केनरा बैंक के एटीएम की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अज्ञात लुटेरों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं. पुलिस ने इसी सुराग के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
ATM लूट में सेना का जवान शामिल (फोटो-आजतक) ATM लूट में सेना का जवान शामिल (फोटो-आजतक)

तनसीम हैदर

  • गुरुग्राम,
  • 26 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

  • शेयर बाजार में नुकसान होने पर लूट की साजिश
  • दोस्त के साथ मिल एटीएम लूटने लगा सेना का जवान
गुरुग्राम से सटे बादशाहपुर में एटीएम से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने इस मामले में सेना के एक जवान समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आर्मी जवान इस लूटकांड का मास्टरमाइंड है. इस शख्स ने शेयर बाजार में नुकसान होने के बाद एटीएम लूटने की साजिश रची. हैरान करने वाली बात ये है कि इस शख्स ने एटीएम को खोलने की तरकीब यूट्यूब में वीडियो देखकर सीखी.

Advertisement

पढ़ें- पलवलः नाली के विवाद में महिला की पत्थरों से मारकर हत्या, आरोपी फरार

गुरुग्राम पुलिस का कहना है कि 22 जून की रात को बादशाहपुर के केनरा बैंक के एटीएम की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले में अज्ञात लुटेरों की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थीं. पुलिस ने इसी सुराग के आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- दिल्लीः प्रीत विहार में साइड देरी से देने पर कार सवार युवक की हत्या

जांच में सेना के इस जवान ने हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक इस शख्स को शेयर बाजार में नुकसान हुआ था. इसकी भरपाई करने के लिए इसने एटीएम लूटने की साजिश रच डाली. दोनों ही लुटेरे पलवल के रहने वाले हैं. इन लोगों ने पलवल और बादशाहपुर में कई एटीएम मशीनों की रेकी की थी और आखिरकार इस घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

सेना का ये जवान जम्मू कश्मीर में था तैनात और लॉकडाउन के बाद से ड्यूटी ज्वॉइन कर सका था. पलवल में ही इसने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस अब इस जवान से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement