राम रहीम के डेरे में पहुंचा आजतक, हर दरवाजे पर जंजीरों में जकड़े मिले काल देवता

डेरे के अंदर गर्ल्स कॉलेज भी है. इस कॉलेज का नाम शाह मस्तान है. गुरमीत के घर से एक दरवाजा कॉलेज में खुलता है. बताया जाता है कि इसी कॉलेज से हनीप्रित गुरमीत राम रहीम के लिए लड़कियां पसंद करती थी.

Advertisement
डेरा के अंदर पहुंचा आजतक डेरा के अंदर पहुंचा आजतक

सतेंदर चौहान

  • सिरसा, हरियाणा,
  • 06 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

बलात्कार के आरोप में जेल की सजा काट रहे बाबा राम रहीम के सिरसा आश्रम को खाली कराने की प्रक्रिया चल रही है. इसी दौरान आजतक की टीम डेरे के अंदर पहुंची.

डेरे के अंदर आजतक संवाददाता ने बाबा की सब्जी की दुकान का भी जायजा लिया. डेरे के अंदर ही सब्जी और फल उगाई जाती थीं. बाबा फल और सब्जी  को हाथ लगाता था, जिसके बाद उनकी नीलामी की जाती थी. बाबा का हाथ लगने के बाद एक आलू हजारों रुपए में बिक जाता था.

Advertisement

राम रहीम के डेरे के बाहर हर दरवाजे पर काल देवता की जंजीरों में जकड़ी हुई मूर्ति लगी हुई होती है जिसके बारे में यह कहा जाता है कि राम रहीम ने काल को अपने वश में किया हुआ है.

रिजॉर्ट में सन्नाटा

बाबा का फाइव स्टार MSG रिजॉर्ट जो जगमग रहता था, वहां अब सन्नाटा पसरा हुआ है. रिसेप्शन पर ऐसा लग रहा है जैसे अफरा-तफरी में यहां से सारा सामान समेट कर कहीं और ले जाया गया है. फिल्म बनाने वाले गुरमीत राम रहीम ने फिल्म देखने के लिए डेरे के अंदर खास मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल भी बनाया हुआ है.

700 एकड़ में डेरा

राम रहीम का डेरा 700 एकड़ से ज्यादा जगह में फैला हुआ है. इसमें तकरीबन एक दर्जन गेट बने हुए हैं. गेट नंबर 7,8,9 पर सुरक्षा के इंतजाम हैं. यहां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आलीशान सेवन वंडर रिजॉर्ट भी है.

Advertisement

गुरमीत के बेटे का बंग्ला

डेरे के अंदर गुरमीत के बेटे के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है. जसमीत के लिए 28 कमरों का बंग्ला बनाया गया है.

अंदर ही गर्ल्स कॉलेज

डेरे के अंदर गर्ल्स कॉलेज भी है. इस कॉलेज का नाम शाह मस्तान है. गुरमीत के घर से एक दरवाजा कॉलेज में खुलता है. बताया जाता है कि इसी कॉलेज से हनीप्रित गुरमीत राम रहीम के लिए लड़कियां पसंद करती थी.

बता दें कि हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को डेरे के अंदर जाने की इजाजत दी थी. जिसके बाद बुधवार को प्रशासन पूरे लाव-लश्कर के साथ सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय पहुंचा है. इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement