गुड़गांवः पुलिस को मिला गोलियों का जखीरा, 7 हथियार भी बरामद

गुड़गांव पुलिस को फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामले की जांच के दौरान अवैध हथियारों और कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए 8700 से ज्यादा देशी-विदेशी जिन्दा कारतूस और 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं.

Advertisement
हजारों गोलियां और 7 अवैध हथियार बरामद हजारों गोलियां और 7 अवैध हथियार बरामद

तनसीम हैदर

  • गुड़गांव,
  • 28 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

गुड़गांव पुलिस को फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामले की जांच के दौरान अवैध हथियारों और कारतूस की तस्करी करने वाले गिरोह पर नकेल कसने में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करते हुए 8700 से ज्यादा देशी-विदेशी जिन्दा कारतूस और 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं.

गुड़गांव पुलिस ने फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामले के मास्टर माइंड मनीष भारद्वाज को शनिवार के दिन चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद मनीष की निशानदेही पर पुलिस ने कारतूस और हथियारों के इस जखीरे को बरामद किया है.

Advertisement

बरामद हथियारों में दो राइफल, दो गन और तीन विदेशी पिस्टल शामिल हैं. बताते चलें कि गुड़गांव पुलिस की स्पेशल टीम फर्जी आर्म्स लाइसेंस और फर्जी रजिस्ट्रेशन मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पहले भी पुलिस पांच हजार से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement