आईआईटी गुवाहाटी में फर्स्ट सेमेस्टर के एक छात्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. छात्र का नाम तुषार था औऱ वो गुड़गांव का रहने वाला था. पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. पुलिस के अनुसार तुषार की मौत चौथी मंजिल से कूदने के कारण हुई.
तुषार इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन का छात्र था और अभी कुछ ही महीने पहले यहां आया था.
पुलिस ने कहा कि तुषार के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने घर का पूरा पता लिखा है. इस चिट्ठी में तुषार ने लिखा है कि वो पिछले दो महीने से गहरे अवसाद में था. प्रारंभिक जांच में ये लिखावट तुषार से मैच कर गई है.
आईआईटी प्रशासन ने रैगिंग के किसी भी मामले से साफ इनकार किया है. तुषार के परिवार का कहना है कि मौत से पहले तुषार ने अपनी मां से काफी देर बात की और वो बिल्कुल सामान्य लग रहा था. आईआईटी गुवाहाटी जनसंपर्क अधिकारी लबानू कोनवार ने कहा, हमें रात को तुषार कमरे में नही मिला. उसके दोस्तो ने तुषार के मोबाइल पर फोन भी किया मगर कोई जवाब नही मिला.सुबह कैंटिन में काम करने वाले लड़के ने तुषार की लाश देखी.
पुलिस ने तुषार के परिवार को इस दुखद घटना की सूचना दी. खबर मिलते ही उसके पिता नरेंद्र सिंह दोपहर तक गुवाहाटी पहुंच गए. पिता के साथ आए एक रिश्तेदार ने बताया तुषार ने घटना से पहले घर पर सबसे काफी देर सामान्य ढंग से बात की थी. उसने अपनी मां को फोन किया और कहा वो ठीक है. उसने अपनी सेहत भी अच्छी होने की बात कही थी. आईआईटी-गुवाहाटी में इस साल संदिग्ध आत्महत्या का ये दूसरा मामला है.मार्च में पश्चिम बंगाल के एस.एम शोएब का शव हॉस्टल में पंखे से लटका हुआ मिला था.
aajtak.in