अदालत में पंखे से लटकी मिली कर्मचारी की लाश

पंजाब के गुरदासपुर में एक कोर्ट कर्मचारी की लाश कोर्ट रूम में लटकी हुई मिली. इस घटना से पूरे अदालत परिसर में सनसनी फैल गई. पुलिस इस मामले को पहली नजर में आत्महत्या की घटना बता रही है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

Advertisement
कोर्ट रूम में लाश पंखे से लटकी हुई थी कोर्ट रूम में लाश पंखे से लटकी हुई थी

aajtak.in

  • गुरदासपुर,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में एक कोर्ट कर्मचारी की लाश कोर्ट रूम में लटकी हुई मिली. इस घटना से पूरे अदालत परिसर में सनसनी फैल गई. पुलिस इस मामले को पहली नजर में आत्महत्या की घटना बता रही है. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

गुरदासपुर में गुरुवार की सुबह रोज की तरह लोग कोर्ट काम्प्लेक्स में पहुंचे. तभी वहां कोर्ट कर्मचारियों ने अडिशनल सेशन जज के कोर्ट रूम में कोर्ट कर्मचारी गुरसाहिब सिंह की लाश पंखे से लटकी हुई देखी. यह खबर पूरे कोर्ट परिसर में आग की तरह फैल गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लाश को नीचे उतारा.

बताया जा रहा है की पंजाब के मलोट का रहने वाला कोर्ट कर्मचारी गुरसाहिब सिंह किसी जज का नजदीकी रिश्तेदार भी था. जो जिला कोर्ट काम्प्लेक्स में अडिशनल सेशन जज के अहलमद पद पर तैनात था. उसकी लाश कमरा नं. 302 में पंखे से लटकी हुई मिली.

पुलिस ने कोर्ट रूम में हर तरफ जांच पड़ताल की. पहली नजर में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है. गुरदासपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मौके हालात का जायजा लिया. मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है. अभी तक आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement