गुजरात दंगा केस: माया कोडनानी को सजा सुनाने वाली जज को Z श्रेणी की सुरक्षा

गुजरात दंगों के नरोडा पाटिया केस में फैसला सुनाने वाली जस्टिस ज्योत्सना याग्निक को गुजरात सरकार जेड श्रेणी की सुरक्षा देगी.

Advertisement
Maya Kodnani, Babu Bajrangi Maya Kodnani, Babu Bajrangi

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 24 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

गुजरात दंगों के नरोडा पाटिया केस में फैसला सुनाने वाली जस्टिस ज्योत्सना याग्निक को गुजरात सरकार जेड श्रेणी की सुरक्षा देगी.

जस्टिस याग्निक ने 2002 के नरोडा पाटिया दंगों के मामले में सजा सुनाई थी, जिसके तहत गुजरात सरकार में पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बाबू बजरंगी को जेल हुई थी. इससे पहले जस्टिस ज्योत्सना याग्निक को कई बार धमकी भरे खत ओर फोन कॉल आ चुके हैं.

Advertisement

अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश ज्योत्सना याग्निक ने गोधरा कांड के बाद भड़के इन दंगों में कोडनानी और बाबू बजरंगी को आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और धारा-302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement