गुजरात: NH-8 पर दो कारों में भीषण टक्कर, पांच की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में बैठे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
दो कारों में भीषण टक्कर (फोटो- एएनआई) दो कारों में भीषण टक्कर (फोटो- एएनआई)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

  • नेशनल हाईवे-8 पर दो कारों में भीषण टक्कर
  • पांच लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

गुजरात के नडियाद जिले में नेशनल हाईवे-8 पर रविवार को दो कारों की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में बैठे पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कार एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. कुछ लोगों ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी. जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया गया. फिलहाल एक्सीडेंट की वजह का पता नहीं चला है.

Advertisement

नादियाड के फायर सुपरिटेंडेंट दीक्षित पटेल ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में 5 लोगों की जान चली गई है. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए फौरन अस्पताल रवाना कर दिया गया है.

यूपी: गोरखपुर में नाबालिग लड़की से रेप, दरिंदों ने सिगरेट से जलाया शरीर

गाड़ी के हालात देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि टक्कर कितनी जोरदार थी. ऐसा लगता है दोनों गाड़िया काफी तेज रफ्तार में थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement