1 सीट जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर, अहमद पटेल ने खुद की विधायकों की निगरानी

कांग्रेस को शुरू से ही अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बंगलुरु के रिजॉर्ट में रखा हुआ था, अब जब मंगलवार सुबह विधायक आनंद से वोट डालने निकले तो अहमद पटेल उनके साथ-साथ ही थे.

Advertisement
अहमद पटेल की सीट को बचाने के लिए जोर अहमद पटेल की सीट को बचाने के लिए जोर

साहिल जोशी / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

देशभर की निगाहें इस समय गुजरात में चल रहे राज्यसभा चुनावों पर है. गुजरात में 3 सीटों पर राज्यसभा चुनाव है, लेकिन नज़रें एक सीट पर है. आंकड़ों की मानें, तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत तो पक्की लग रही है, लेकिन कांग्रेस नेता अहमद पटेल की जीत खतरे में है. शायद ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए इतनी कोशिशें हो रही हैं.

Advertisement

कांग्रेस को अपने विधायकों की चिंता

कांग्रेस को शुरू से ही अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है. पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को बंगलुरु के रिजॉर्ट में रखा हुआ था, अब जब मंगलवार सुबह विधायक आनंद से वोट डालने निकले तो अहमद पटेल उनके साथ-साथ ही थे. सभी 44 विधायकों को एक बस में लाया जा रहा था, और अहमद पटेल की गाड़ी उनके आगे-आगे थी. यानी कांग्रेस अपने विधायकों को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. कांग्रेस विधायकों की बस वोटिंग वाली जगह पहुंच गई है.

जेडीयू की गाड़ी में कांग्रेस के विधायक

वहीं कांग्रेस ने दावा किया है कि उनके दो विधायक जेडीयू के विधायक छोटू वासवा के साथ उनकी ही गाड़ी में वोट डालने के लिए जा रहे हैं.

 

 

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को अलविदा कह चुके शंकर सिंह वाघेला ने भी अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद वाघेला ने कहा कि उन्हें पता है कि इस चुनाव में अहमद पटेल नहीं जीतेंगे, यही कारण है कि उन्होंने पटेल को वोट नहीं दिया है. उनका कहना है कि उन्हें इस बात का दुख है कि उन्होंने पटेल को वोट नहीं दिया है.

Advertisement

कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर

कांग्रेस के लिए ये लड़ाई इसलिए अहम हो जाती है कि 65 विधायकों के साथ कांग्रेस ने इस राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और प्रभावशाली नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 6 विधायकों के इस्तीफे और कई नेताओं के संपर्क से बाहर होने के कारण कांग्रेस का सियासी गणित गड़बड़ हो गया है. हालांकि पिछले 10 दिनों से कांग्रेस ने अपने 44 विधायकों को पहले बंगलुरु और अब आनंद के रिजॉर्ट में रखकर लड़ाई में बने रहने की कोशिश की है लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement