गुजरात में राज्यसभा की 4 सीटों के लिए आज वोटिंग कराई जाएगी. वोटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. गुजरात भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस ने इस चुनाव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी ने अपने 3 उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है, वहीं कांग्रेस की ओर से 2 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग की ओर से कोरोना को लेकर भी विधायकों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. सबसे पहले विधानसभा में विधायकों का थर्मल स्क्रीनिंग होगी, फिर हाथों में सफेद रंग की पट्टी लगाई जाएगी. इससे चुनाव आयोग में काम करने वाले अधिकारियों को इस बात की जानकारी रहेगी कि विधायकों का तापमान सामान्य है. चुनाव आयोग ने एक पूरी मेडिकल टीम जिसमें 3 डॉक्टर, 8 नर्स और इमरजेंसी एंबुलेंस को भी विधानसभा में जरूरत पड़ने पर तैनात रहने के लिए कहा है.
विधानसभा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में 175 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. वोटिंग के लिए भीड़ न इकट्ठी होने पाए इसलिए एक वक्त पर एक ही विधायक वोटिंग सेंटर में वोट देने जा पाएगा. कांग्रेस को उम्मीद थी कि राज्यसभा चुनाव में दो सीटों पर पार्टी को जीत मिलेगी लेकिन चुनाव फॉर्म भरे जाने के बाद ही 8 कांग्रेसी विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
SC ने गुजरात राज्यसभा चुनाव पर रोक लगाने से किया इनकार
उमेद होटल में ठहरे हैं कांग्रेसी विधायक
अब कांग्रेस के पास महज 65 विधायक हैं. कांग्रेस ने अपने विधायकों को अहमदाबाद के उमेद होटल रखा है. कांग्रेस की कोशिश है कि पार्टी के और विधायकों को न तोड़ा जा पाए. अगर राज्यसभा के गुजरात समीकरण को देखें तो राज्यसभा की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है. बीजेपी के पास कुल 103 विधायक हैं. वहीं एनसीपी के एक विधायक कांधल जडेजा बीजेपी के विधायक दल की मीटिंग में बीजेपी नेता से मिले हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने अपना वोट बीजेपी को देने का फैसला किया है.
राज्यसभा की 19 सीटों पर चुनाव, कोरोना पीड़ित विधायकों के लिए ये है तैयारी
कांग्रेस के पास कुल 65 विधायक हैं. कांग्रेस को निर्दलीय विधायक जिग्रेश मेवानी ने अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस के पास अब 66 वोट हैं. अब बचे भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो विधायक छोटू वसवा और महेश वसवा अभी तक यह निर्णय नहीं कर सके हैं कि किसे वोट देंगे. पिछली बार उन्होंने कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट दिया था.
राज्यसभा चुनाव में 20 घंटे से भी कम समय, दिग्गजों की साख दांव पर, MLA को साध रहे दल
बीजेपी अपने तीनों उम्मीदवारों को जिताने की कोशिशों में जुटी है तो वहीं कांग्रेस भी दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए परेशान है. विधायकों को अहमदाबाद के होटल उमेद में रखा है. जहां से सभी विधायकों को साथ बैठाकर विधानसभा ले जाया जाएगा.
वहीं बीजेपी के तीन विधायकों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब वे संक्रमण मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरा चेकअप होने के बाद ही वे अपना वोट डाल पाएंगे. विधायक पीपीई किट पहन कर वोट डाल सकते हैं.
गोपी घांघर