सोनिया गांधी के जमाई को SPG सुरक्षा, तो नरेंद्र भाई मोदी को क्यों नहीं?

गुजरात सरकार मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर वार कर रही है, खासकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर. गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी को तो यह सुरक्षा नहीं दी गई, मगर दुख की बात है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 14 नवंबर 2013,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

गुजरात सरकार मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर वार कर रही है, खासकर कांग्रेस और गांधी परिवार पर. गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी को तो यह सुरक्षा नहीं दी गई, मगर दुख की बात है कि सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली है.

Advertisement

गुजरात सरकार के प्रवक्ता और वित्तमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी को यह स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) सुरक्षा देने से केंद्र सरकार ने मना किया है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद को एसपीजी सुरक्षा दी गई है.

नितिन पटेल ने गृह मंत्रालय के फैसले पर सवाल खड़ा किया है. पटेल ने कहा कि इस समय नरेंद्र मोदी आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्हें एसपीजी सिक्योरिटी की बहुत जरूरत है, लेकिन मंत्रालय ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है. दुख की बात तो ये है कि सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा को यह सुरक्षा दी गई है.

पटेल ने कहा कि मोदी इस समय सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं और वे हर दिन जनता के बीच में जा रहे हैं. वे बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाए गए हैं. ऐसे में मोदी के लिए इस सुरक्षा की जरूरत है.

Advertisement

बीजेपी ने यूपीए सरकार से मोदी की सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की थी. केन्द्र ने हालांकि बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद के बीजेपी के उम्मीदवार को उचित और आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराई गई है. लेकिन उसने उन्हें एसपीजी सुरक्षा दिए जाने की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि इसके लिए कानून में संशोधन करना पड़ेगा.

बीजेपी की मांग का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा कि यह मुद्दा कानून के अनुसार तय किया गया है और कानून के मुताबिक ऐसी सुरक्षा केवल प्रधानमंत्री को ही दी जा सकती है.

स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के द्वारा केवल प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों और अपवाद के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सुरक्षा दी जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement