BJP के 'युवराज' पर बोली कांग्रेस- शाह'जादा' कहो, 16 हजार गुना फायदा होगा

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'बीजेपी शाहजादा शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं करती, उसका बेस्ट मॉडल है जिसमें 16 हजार गुना का फायदा होता है.

Advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST

गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. दोनों दलों के नेता आलोचना का कोई मौका नहीं गंवा रहे हैं. बात चाहे सरकार की उपलब्धियों की हो या नेताओं के परिवारवाद की, हर कोई अपने हिसाब से जुमलों का इस्तेमाल कर रहा है. अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए पप्पू शब्द पर बैन के बाद नई बहस शुरू हो गई है.

Advertisement

कांग्रेस ने इस मसले पर बीजेपी को घेरने के लिए अमित शाह और उनके परिवार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी 'शाहजादा' का इस्तेमाल क्यों नहीं करती.

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने कहा, 'बीजेपी शाहजादा शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं करती, उसका बेस्ट मॉडल है जिसमें 16 हजार गुना का फायदा होता है. गुजरात की जनता को उसके बारे में क्यों नहीं बताते और क्यों नहीं उसका प्रचार करते.'

दरअसल, अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के टर्नओवर में 2014 के बाद तेजी से बढ़ोतरी का आरोप सामने आया था. जिसके बाद से ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत तमाम पार्टी नेता जय शाह को लेकर बीजेपी की घेराबंदी कर रहे हैं. राहुल गांधी कई मर्तबा सार्वजनिक मंचों से जय शाह मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर सवाल करते रहे हैं. ऐसे में अब जब बीजेपी के विज्ञापन में पप्पू शब्द पर बैन के बाद चुनाव आयोग ने युवराज शब्द की परमिशन दी तो कांग्रेस ने पिक्चर में शाहजादा का ट्विस्ट दे दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें, बीजेपी के एड कैंपेन में बैन हो गया 'पप्पू', अब 'युवराज' की एंट्री

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement