महंगाई के खिलाफ गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा तक निकाली रैली

गुजरात कांग्रेस ने विधानसभा तक रैली निकालकर महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दामों का विरोध किया. इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली थी.

Advertisement
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की रैली

राम कृष्ण / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

गुजरात कांग्रेस ने बुधवार को महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ विधानसभा तक रैली निकाली. विधानसभा सत्र के आखिरी दिन निकाली गई इस रैली में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे. यह रैली गांधीनगर के एमएलए क्वाटर से विधानसभा तक निकाली गई. इससे पहले गुजरात कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली थी.

Advertisement

बुधवार को निकाली गई रैली में विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धानानी, गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावडा समेत करीब 80 कांग्रेसी विधायक शामिल रहे. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा का मानसून सत्र दो दिन पहले ही बुलाया गया है. किसान आक्रोश रैली के बाद बुधवार को कांग्रेस ने महंगाई को मुद्दा बनाकर रैली निकाली.

इस बीच कांग्रेस नेता परेश धनानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार में महंगाई की मार का सबसे ज्यादा खामियाजा गृहणियों को भुगतना पड़ रहा है. इस दौरान कांग्रेसी 'बहुत हुई महंगाई की मार, अब हटावो भाजपा सरकार' का नारा लिखा बैनर और पोस्टर भी लिए हुए थे.

मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसको लेकर विपक्षी दल लगातार बीजेपी और मोदी सरकार को घेर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर गुजरात कांग्रेस अन्य मुद्दे को लेकर विधानसभा में विजय रूपाणी सरकार को कठघरे में खड़ा करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है. गुजरात कांग्रेस किसानों की कर्जमाफी, फसल के सही दाम और पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों को लेकर बीजेपी सरकार को निशाना बना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement