गुजराती व्यापारी का राजस्थान में अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर की सफेद रंग की बलेनो कार का इस्तेमाल किया गया. पुलिस के अनुसार, बदमाश काफी पहले से शर्मा की स्कूटी का पीछा कर रहे थे.

Advertisement
CCTV में कैद हो गई अपहरण की वारदात CCTV में कैद हो गई अपहरण की वारदात

शरत कुमार

  • उदयपुर,
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में एक बुजुर्ग व्यक्ति के दिनदहाड़े अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बुजुर्ग के अपहरण की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यापारी और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है.

वारदात सूरजपोल थाना इलाके के सर्वऋतु विलास होटल में ठहरे गुजरात के व्यापारी एस.एन. शर्मा के साथ हुई. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि दो बदमाश एस.एन. शर्मा की पिटाई करते हुए उन्हें कार में जबरन डाल रहे हैं. वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर की सफेद रंग की बलेनो कार का इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, बदमाश काफी पहले से शर्मा की स्कूटी का पीछा कर रहे थे. मौका पाते ही उन्होंने शर्मा का अपहरण कर लिया. अपहरण की इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी की है.

बताया जा रहा है कि गुजरात के रहने वाले व्यापारी एस.एन. शर्मा उदयपुर आते-जाते रहते हैं. गुजरात का यह व्यापारी आबकारी विभाग में पकड़ी गई गाड़ियों की खरीद-फरोख्त का काम करता है. पुलिस सूत्रों की मानें तो व्यापारी के कई जगह पैसे बकाया हैं. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच करते हुए व्यापारी और अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement