दिल्ली सरकार से गेस्ट टीचर्स नाराज, केजरीवाल आवास पर करेंगे प्रदर्शन

दिल्ली सरकार की अधूरी घोषणाओं से नाराज गेस्ट टीचर्स आने वाले रविवार यानी 13 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त करेंगे. गेस्ट टीचर्स का आरोप है कि दिल्ली सरकार पिछले दो साल से गेस्ट टीचर्स से झूठ बोलती आ रही है और मीडिया में प्रचार पाने के लिए घोषणाएं करती है लेकिन धरातल पर सब झूठ साबित हुआ है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे गेस्ट टीचर्स अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे गेस्ट टीचर्स

मोनिका शर्मा / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

दिल्ली सरकार की अधूरी घोषणाओं से नाराज गेस्ट टीचर्स आने वाले रविवार यानी 13 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइन्स स्थित आवास पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त करेंगे. गेस्ट टीचर्स का आरोप है कि दिल्ली सरकार पिछले दो साल से गेस्ट टीचर्स से झूठ बोलती आ रही है और मीडिया में प्रचार पाने के लिए घोषणाएं करती है लेकिन धरातल पर सब झूठ साबित हुआ है.

Advertisement

पहले भी किया था प्रदर्शन
गेस्ट टीचर एसोसिएशन का कहना है विगत 31 जुलाई को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर खाली थाली सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया था. उस वक्त दो महीने में सैलरी फिक्स करने का भरोसा दिया था, लेकिन दो महीने बीत जाने पर भी दिल्ली सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया तो 1 अक्टूबर को फिर से स्कूलों का बहिष्कार कर जंतर मंतर पर आंदोलन किया गया था.

दिल्ली सरकार ने फिर दिया झूठा दिलासा
आंदोलन के दौरान दिल्ली सरकार ने मीडिया के सामने गेस्ट टीचर्स को दीवाली का तोहफा देते हुए वेतन को दोगुना करते हए फिक्स करने की घोषणा की और जल्द ही कैबिनेट में पास करने का भरोसा दिया था लेकिन 22 अक्टूबर को कैबिनेट के मीटिंग में प्रस्ताव को वापस भेज दिया और उसके बाद आज तक कोई लिखित आदेश नहीं भेजा है.

Advertisement

स्कूल बंद होने से कटी टीचरों की सैलरी
गेस्ट टीचरों ने बताया कि केजरीवाल सरकार का दीपावली का तोहफा तो आज तक नहीं मिला बल्कि दिल्ली में प्रदूषण के कारण विद्यालयों में तीन दिन अवकाश घोषित होने के कारण 17000 गेस्ट टीचरों को तीन दिन की सैलरी से हाथ धोना पड़ा हैं.

सरकार के झूठे वादों के खिलाफ प्रदर्शन
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पूर्व गेस्ट टीचर्स को पक्का करने व वेतन फिक्स करने का वादा किया था जिसे लेकर गेस्ट टीचर्स आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली सरकार ने कमेटी गठित कर सैलरी फिक्स करने का भरोसा दिया था, लेकिन अभी भी ये घोषणा अधूरी है. यही वजह है दिल्ली सरकार के अधूरे वादों और आश्वासनों से दुखी होकर रविवार को केजरीवाल के आवास पर आंदोलन करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement