GST रिटर्न फाइल करने की नजदीक आ गई है तारीख, बचे सिर्फ 4 दिन

साल 2017 खत्म होने वाला है. 4 दिन से भी कम समय नये साल के आने में बचे हुए हैं. इस साल के बचे हुए दिनों में आपको जीएसटी रिटर्न भी फाइल करना है. अगर आप कारोबारी हैं और आप ने अभी तक जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो अगले चार दिन के भीतर भर लें.

Advertisement
जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए 31 दिसंबर तक है समय  जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए 31 दिसंबर तक है समय

विकास जोशी

  • ,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

साल 2017 खत्म होने वाला है. 4 दिन से भी कम समय नये साल के आने में बचे हुए हैं. इस साल के बचे हुए दिनों में आपको जीएसटी रिटर्न भी फाइल करना है. अगर आप कारोबारी हैं और आप ने अभी तक जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं किया है, तो अगले चार दिन के भीतर कर लें.

31 दिसंबर तक भरना होगा जीएसटीआर-1

Advertisement

नवंबर में जिन लोगों ने जीएसटीआर-1 रिटर्न फाइल नहीं किया था, उन्हें सरकार ने 31 दिसंबर तक का समय दिया था. जिन कारोबारियों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा है, उन्हें जुलाई से अक्टूबर महीने तक के सभी मासिक रिटर्न 31 दिसंबर तक भरने होंगे.

इसके अलावा उन कारोबारियों को भी 31 दिसंबर से पहले रिटर्न फाइल करना होगा, जो कंपोजिशन स्कीम नहीं लेते है. इसमें 1.5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वाले कारोबारी शामिल हैं. इस दौरान छोटे कारोबारी पहला रिटर्न जीएसटीआर-1 भरेंगे. 31 दिसंबर तक इन लोगों को जुलाई से सिंतबर के पहले क्वार्टर का रिटर्न भरना होगा.

जीएसटीआर-6

जीएसटीआर-6 उन लोगों को फाइल करना होता है, जिन्होंने इनपुट टैक्स क्रेडिट हासिल किया है. यह मासिक रिटर्न होता है. फिलहाल जुलाई का रिटर्न भरने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है.

Advertisement

बता दें कि जीएसटी के तहत रिटर्न फाइल करना जरूरी है. जिनका रिटर्न कुछ भी नहीं है, उनको भी रिटर्न  भरना जरूरी है. जीएसटी के तहत 6 तरह के रिटर्न  भरने होते हैं. इसमें जीएसटीआर-1, जीएसटीआर-2, जीएसटीआर-3, जीएसटीआर-4, जीएसटीआर-5 और जीएसटीआर-6 शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement