इस साल के पहले महीने में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर के मुकाबले कम रहा है. 25 फरवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी महीने में 86,318 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ है. यह दिसंबर के मुकाबले 385 करोड़ रुपये कम है. वित्त मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 25 फरवरी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक जनवरी में प्राप्त हुआ जीएसटी दिसंबर के लगभग बराबर है. बता दें दिसंबर महीने में जीएसटी कलेक्शन बढ़ा था. इससे पहले नंवबर और अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन कम रहा था.
मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक 25 फरवरी तक जीएसटी के तहत 1.03 करोड़ कारोबारियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें से 17.65 लाख कम्पोजिशन डीलर हैं. इन कारोबारियों को हर तिमाही में रिटर्न फाइल करने की जरूरत होती है.
दूसरी तरफ, 1.23 लाख कारोबारी कंपोजिशन डीलर योजना से बाहर निकल गए हैं. वे अब नियमित करदाता बन चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक 25 फरवरी तक 16.42 लाख कंपोजिशन डीलर थे.
मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी है कि 25 फरवरी, 2018 तक जनवरी महीने के लिए 57.78 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल किए गए हैं. कुल करदाताओं में इनकी भागीदारी 69 फीसदी हो गई है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक जनवरी में सीजीएसटी के तौर पर 14,233 करोड़ रुपये मिले. एसजीएसटी के रूप में 19,961 करोड़ और आईजीएसटी के 43,794 करोड़ रुपये आए हैं. वहीं, 8,331 करोड़ रुपये मुआवजा उपकर के रूप में मिले हैं.
विकास जोशी