ग्रेटर नोएडा: आपसी रंजिश में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, तीन घायल

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस फायरिंग में तीन लोग घायल भी हो गए. दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (GettyImages) सांकेतिक तस्वीर (GettyImages)

पुनीत शर्मा

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 29 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

  • झगड़े के बाद शुरू हुई फायरिंग
  • 2 लोग मारे गए, 3 की हालत गंभीर

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, तीन लोग इस फायरिंग में घायल भी हो हैं. दोनों पक्षों में आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई.

शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ था. विवाद धीरे-धीरे बढ़ता चला गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर ताबड़तोड़ फयरिंग शुरू कर दी.

Advertisement

ताबड़तोड़ फायरिंग से दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें 2 की मौत हो गई और 3 घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मामला रबूपुरा थाना क्षेत्र के रामपुर बांगर गांव की है जहां एक रंजिश के कारण 2 लोगों की जान चली गई.

बिसरख इलाके में एनकाउंटर

इससे एक दिन पहले ग्रेटर नोएडा में यूपी एसटीएफ और नोएडा पुलिस के साथ बिसरख इलाके में कार सवार बदमाशों के बीच देर शाम जबरदस्त मुठभेड़ हुई. एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी बदमाश घायल भी हो गया. खास बात यह है कि बदमाश के पास से AK-47 हथियार बरामद हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement