दशरथ मांझी पर डाक टिकट जारी करेगी सरकार, रव‍िशंकर प्रसाद ने गांधी परि‍वार पर साधा निशाना

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ऐलान किया केंद्र सरकार जल्द ही दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और माउंटेन मैन दशरथ मांझी समेत कई हस्तियों पर डाक टिकट जारी करेगी. लेकिन यह ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री गांधी परिवार पर निशाना साधना नहीं भूले.

Advertisement
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद

aajtak.in

  • पटना,
  • 24 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को ऐलान किया केंद्र सरकार जल्द ही दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और माउंटेन मैन दशरथ मांझी समेत कई हस्तियों पर डाक टिकट जारी करेगी. लेकिन यह ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री गांधी परिवार पर निशाना साधना नहीं भूले.

रविशंकर प्रसाद ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा, 'सिर्फ एक ही पर‍िवार पर डाक टिकट क्यों जारी किए जाएं.' उन्होंने कहा कि हम एपीजे अब्दुल कलाम, सीपीआई नेता भूपेश गुप्ता, कैलाशपति मिश्रा और कर्पूरी ठाकुर समेत 25 हस्तियों पर डाक‍ टिकट जारी करेंगे.'

Advertisement

डाकघरों में अब बहुत जल्द इन शख्सियतों समेत 25 हस्तियों पर नई डाक टिकटें दिखाई देंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement