लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर के साथ माता-पिता पर भी कार्रवाई हो: माया सिंह

कन्याभ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने सुझाव दिया है कि लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या करवाने वाले अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 14 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

कन्याभ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह ने सुझाव दिया है कि लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ कन्या भ्रूण हत्या करवाने वाले अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के 21वें स्थापना दिवस पर ‘कन्या भ्रूण हत्या एक अभिशाप’ विषय पर शनिवार को भोपाल में परिचर्चा में माया ने सुझाव दिया कि लिंग परीक्षण करने वाले डॉक्टर का लाइसेंस निरस्त करें और अभिभावकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जैसे सामाजिक अपराध पर गंभीरता से मंथन करने की जरूरत है. चिंताजनक यह है कि इस अपराध में समाज का शिक्षित वर्ग जुड़ा है.

Advertisement

माया ने कहा, ‘बच्चियों को जन्म लेने का हक है. उनके इस मानव अधिकार को छीना नहीं जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि आज जिस युग में हम हैं, उसमें लिंग भेद मानसिकता का कोई स्थान नहीं है. इस सोच में बदलाव लाने के लिए समाज को आगे आना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement