गुजरात की 'तिथि भोजन' मिड-डे-मील स्कीम पूरे देश में होगी शुरू

केंद्र सरकार ने गुजरात में मिड-डे-मील स्कीम के तहत स्कूली बच्चों के लिए अपनाए गए ‘तिथि भोजन’ कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इसे पूरे देश में शुरू करने का फैसला किया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

केंद्र सरकार ने गुजरात में मिड-डे-मील स्कीम के तहत स्कूली बच्चों के लिए अपनाए गए ‘तिथि भोजन’ कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए इसे पूरे देश में शुरू करने का फैसला किया है.

यह फैसला मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया. इस बैठक में राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों समेत फूड एंड न्यूट्रिशन एक्सपर्ट और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों भी थे.

बैठक के बाद एक अधिकारी ने बताया कि समिति ने मिड-डे-मील योजना की समीक्षा की. इसके बाद योजना की निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने और इसके क्रियान्वयन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया.

आपको बता दें कि गुजरात में स्कूलों में मिड-डे-मील स्कीम के तहत मुहैया कराए जाने वाले खाने की क्वॉलिटी सुधारने के लिए समुदाय के सदस्य अपने परिवार में जन्मदिन, त्योहार जैसे खुशी के मौकों पर योगदान देते हैं.

बैठक में मिड-डे-मील स्कीम में खाने की क्वॉलिटी सुनिश्चित करने के लिए फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल लागू करने शामिल करने का भी फैसला लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement