सरकार ने बुधवार को उन रपटों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें लिखा गया है कि 'मेक इन इंडिया' का लोगो स्विस बैंक के एक विज्ञापन से प्रेरित है.
सरकार ने कहा कि इसके प्रतीक में एक ‘गतिशील’ शेर है, जबकि स्विट्जरलैंड के विज्ञापन में एक ‘उबाऊ’ तस्वीर है.
-इनपुट भाषा से
aajtak.in