वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लॉन्च की किसान विकास पत्र बचत योजना, 100 महीने में डबल होगा पैसा

आम लोगों के बीच किसान विकास पत्र बचत योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को इसे फिर से लॉन्च कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना का शुभारंभ किया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत निवेशकों का 100 महीने में जमा पैसा दोगुना हो जाएगा.

Advertisement
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

आम लोगों के बीच किसान विकास पत्र बचत योजना की लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को इसे फिर से लॉन्च कर दिया है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस योजना का शुभारंभ किया. दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में इस योजना की शुरुआत हुई. इसके तहत निवेशकों का 100 महीने में जमा पैसा दोगुना हो जाएगा.

अरुण जेटली ने इस मौके पर कहा कि यह योजना निवेश करने का बेहतरीन तरीका है. अर्थव्यवस्था के विकास के साथ बचत दर में भी बढ़ोतरी की जाएगी. मंद अर्थव्यवस्था की वजह से इस वक्त बचत दर 30 फीसदी के आसपास है. इस योजना के जरिए निवेशक दूसरों को पैसा भी ट्रांसफर कर सकेंगे. इस योजना में लॉक इन पीरियड ढाई साल का रहेगा. यानी उससे पहले योजना से पैसा नहीं निकाला जा सकेगा.

Advertisement

किसान विकास पत्र बचत योजना को नवंबर 2011 में बंद कर दिया गया था. लेकिन इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए मोदी सरकार ने इसे आम लोगों के बीच फिर से शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement