1 जून से महंगाई की मार, सर्विस टैक्स की नई दरें होंगी लागू

1 जून से रेटोरेंट का खाना, इंश्योरेंस और मोबाइल बिल, स्पा-सैलून और हवाई यात्रा जैसी तमाम चीजें महंगी होने जा रही है. ऐसा इसलिए कि अगले महीने की 1 तारीख से देश में सर्विस टैक्स की दरों में इजाफा होने जा रहा है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2015,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

1 जून से रेटोरेंट का खाना, इंश्योरेंस और मोबाइल बिल, स्पा-सैलून और हवाई यात्रा जैसी तमाम चीजें महंगी होने जा रही है. ऐसा इसलिए कि अगले महीने की 1 तारीख से देश में सर्विस टैक्स की दरों में इजाफा होने जा रहा है.

पिछले बजट में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश में सर्विस टैक्स की दरों को 12.36 फीसदी (एजुकेशन सेस शामिल) से बढ़ाकर 14 फीसदी कर दिया था. लिहाजा वित्त मंत्रालय ने नए दर से सर्विस टैक्स वसूलने के लिए 1 जून की तारीख अधिसूचित कर दी है.

Advertisement

सरकार के इस कदम से देश में तमाम सर्विसेस महंगी हो जाएंगी और उपभोक्ताओं को अपनी जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा. इसकी सबसे ज्यादा मार मध्यम वर्ग के परिवारों पर पड़ेगी.

महंगे होते पेट्रोल और डीजल की कीमतों के साथ-साथ अब अन्य जरूरत की सेवाएं महंगी हो जाएंगी. सर्विस टैक्स बढ़ने का असर कंपनियों के प्रचार, हवाई यात्रा, आर्किटेक्ट की सेवाएं, कंस्ट्रक्शन कराना, ट्रैवल और टूर सर्विसेज जैसे तमाम सेवाएं पर भी पड़ेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement