रेलवे कर्मचारियों को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस मंजूर, 12 लाख कर्मचारियों को फायदा

सरकार ने रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस देने के प्रस्ताव को त्यौहारों से पहले बुधवार को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

Advertisement
रेलवे को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस प्रस्ताव मंजूर रेलवे को मिला दिवाली का गिफ्ट, 78 दिन का बोनस प्रस्ताव मंजूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST

सरकार ने रेलवे के करीब 12 लाख कर्मचारियों को उत्पादकता से जुड़े बोनस देने के प्रस्ताव को त्यौहारों से पहले बुधवार को मंजूरी दे दी. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है.

रेलवे संसाधनों की कमी के बावजूद अपने कर्मचारियों को 78 दिन के वेतन को उत्पादकता आधारित बोनस के तौर पर देने का प्रस्ताव किया है. पिछले तीन वर्ष से रेलकर्मी इसी तरह का बोनस पा रहे हैं. इससे कर्मचारियों को इस माह की तनख्वाह के साथ इस साल का 8,897 रुपये का बोनस मिल जाएगा. उत्पादकता आधारित बोनस से रेलवे पर 800 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है.

Advertisement

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement