भांजे कृष्णा से गोविंदा की बातचीत बंद, पत्नी बोलीं-अब सब कुछ खत्म

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का मन-मुटाव फिर सामने आ गया. गोविंदा की पत्नी सुनीता के एक बयान से जाहिर होता है कि फिलहाल उनके कृष्णा से संबंध ठीक नहीं हैं.

Advertisement
गोविंदा गोविंदा

महेन्द्र गुप्ता

  • ,
  • 22 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच का मन-मुटाव फिर सामने आ गया. गोविंदा की पत्नी सुनीता के एक बयान से जाहिर होता है कि फिलहाल उनके कृष्णा से संबंध ठीक नहीं हैं. 

हाल ही में कृष्णा ने अपने जुड़वां बच्चों का जन्मदिन मनाया, लेकिन इस पार्टी से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता गायब थे. सुनीता ने एक बातचीत में कहा, हमने उनसे दूरी बना ली है और ये कभी नहीं बदलने वाला. कृष्णा के बेटों की बर्थ डे पार्टी से नदारद रहने के सवाल पर सुनीता ने कहा, "हम उस डेट (3 जून) में लंदन में थे. लेकिन पार्टी में शामिल न होने का ये एक मात्र कारण नहीं है, दरअसल हमें बुलाया ही नहीं गया था."

Advertisement

एक वक्त पर गोविंदा ने की थीं 40 फिल्में साइन

सुनीता ने आगे कहा, "यदि कृष्णा उन्हें बुलाते भी तो वे नहीं जाते. हमने अभी तक कृष्णा के बच्चों को नहीं देखा है. इसका कारण उनके माता-पिता का व्यवहार है. गोविंदा सही थे. ये मेरी गलती है कि मैंने उन्हें दूसरा चांस दिया."

बता दें कि कृष्णा उस समय अपने मामा गोविंदा से नाराज हो गए थे, जब वे उनके शो की जगह कपिल शर्मा के शो में चले गए थे. गोविंदा भी कृष्णा से नाराज थे, क्योंकि उन्होंने अपने शो में कहा था 'मैंने गोविंदा को मामा रखा है.'  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement