भूमि अधिग्रहण बिल पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार: करुणानिधि

भूमि अधिग्रहण बिल पर जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि ने केंद्र सरकार से मौजूदा भूमि अधिग्रहण बिल पर पुनर्विचार करने की अपील की.

Advertisement
M. Karunanidhi M. Karunanidhi

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 20 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

भूमि अधिग्रहण बिल पर जारी गतिरोध के बीच शुक्रवार को डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि ने केंद्र सरकार से मौजूदा भूमि अधिग्रहण बिल पर पुनर्विचार करने की अपील की. भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में चेन्नई में हुई पार्टी की एक रैली में करुणानिधि ने कहा कि देश की सभी राजनीतिक पार्टियां और समाजसेवी अन्ना हजारे इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस बिल को अपने यहां लाग करने से मना कर दिया. करुणानिधि ने केंद्र और राज्य सरकारों से इस बिल पर पुनर्विचार करने की मांग की है. साथ ही केंद्र को इतिहास से सीखने की नसीहत भी दे डाली.

तमिलनाडु में सत्ताधारी जयललिता की पार्टी एआईएडीएमके पर निशाना साधते हुए करुणानिधि ने कहा कि वह अपने निजी स्वार्थ के लिए इस बिल का समर्थन कर रही है. डीएमके पूरे राज्य में इस बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement