कार्बन टैक्स खत्म करने की मोदी सरकार कर रही तैयारी, कोल-पावर सेक्टर को मिलेगी राहत

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने 400 रुपये प्रति टन लगने वाले कार्बन टैक्स को हटाने का प्रस्ताव रखा है जो कि देश में उत्पादित और आयातित कोयले पर लगाया जाता है.

Advertisement
सरकार के प्रस्ताव से पावर सेक्टर को मिलेगी राहत सरकार के प्रस्ताव से पावर सेक्टर को मिलेगी राहत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

  • PMO ने कोयले पर लगने वाले कार्बन टैक्स को हटाने का प्रस्ताव रखा
  • इससे बिजली उत्पाद और वितरण कंपनियों की वित्तीय सेहत सुधरेगी
  • 400 रुपये प्रति टन कार्बन टैक्स देसी और आयातित कोयले पर लगता है

सरकार कोयला क्षेत्र को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कोयले पर लगने वाले कार्बन टैक्स को हटाने का प्रस्ताव रखा है. इस कदम से कोयले से बनने वाली बिजली सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा के मुकाबले ज्यादा सस्ती हो सकेगी तथा कंपनियों को प्रदूषण नियंत्रण उपकरण लगाने के लिए अतिरिक्त रकम मिलेगी.

Advertisement

क्या है मामला

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के कार्यालय ने 400 रुपये प्रति टन लगने वाले कार्बन टैक्स को हटाने का प्रस्ताव रखा है जो कि देश में उत्पादित और आयातित कोयले पर लगाया जाता है. प्रस्ताव के मुताबिक इससे बिजली वितरण कंपनियों की वित्तीय हालत सुधरेगी और बिजली उत्पादकों को प्रदूषण नियंत्रण वाले उपकरण लगाने में मदद मिलेगी. हालांकि, इस बारे में अभी प्रधानमंत्री कार्यालय और बिजली मंत्रालय का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

क्या होगा फायदा

गौरतलब है कि भारत वायु प्रदूषण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है और 2022 तक इसने उत्सर्जन मानक में कटौती करने का लक्ष्य रखा है. कोयले से बिजली उत्पादन करने वाले संयंत्रों को सल्फर ऑक्साइड के उत्सर्जन में कटौती करनी है, जिसकी वजह से लोगों को फेफड़ों के तमाम रोग होते हैं.

Advertisement

यह प्रस्ताव भारत के कोयला उद्योग के लिए एक बड़ी जीत है, जो कि काफी समय से इसकी मांग कर रही थी. कोयला कंपनियों पर भारी कर्ज है और बिजली कंपनियों के ऊपर उनका काफी बकाया है. इसकी वजह से उन पर दबाव है और वे लंबे समय से कार्बन टैक्स में कटौती की मांग कर रही थीं.

रॉयटर्स के मुताबिक पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी हार्दिक शाह ने बिजली मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी को भेजे अपने नोट में कहा था, 'इसका एक समाधान यह हो सकता है कि कोयल पर लगने वाले जीएसटी सेस को भी खत्म किया जाए.'

शाह ने कहा कि यदि बिजली संयंत्रों की प्रदूषण कटौती वाले उपकरण लगाने में वित्तीय मदद नहीं की गई तो बिजली का टैरिफ बढ़ सकता है और इसका बोझ वितरण कंपनियों पर पड़ेगा.

गौरतलब है कि भारत कोल माइनिंग को वैश्विक खनन कंपनियों के लिए खोलने की तैयारी कर रहा है. देश में सल्फर और नाइट्रोजन ऑक्साइड जैसे प्रदूषक तत्वों संपूर्ण उत्सर्जन का करीब 80 फीसदी हिस्सा थर्मल पावर कंपनियों के द्वारा ही होता है. भारत में कोयला आधारित बिजली कंपनियां औसतन 3.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से वितरण कंपनियों को बिजली बेचती हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement