सरकारी विभागों में नौकरी (Sarkari Naukri) की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग विभागों में आवेदन करने का मौका है. बैंक, रेलवे मेडिकल समेत कई विभागों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC), उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS), रेलवे (Railway Recruitment) समेत कई विभागों में अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन नौकरियों के लिए लिखित परीक्षा नहीं देना होगी बल्कि इंटरव्यू या मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा. आइए जाने हैं नौकरियों (Government Jobs) की डिटेल्स.
> बैंक में नौकरी पाने का चांस, डायरेक्ट इंटरव्यू से मिल जाएगी जॉब
RBI Recruitment 2020: बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में आवेदन करने का बेहतरीन मौका है. इस भर्ती के लिए डेटा एनालिस्ट, कंसल्टेंट, अकाउंट स्पेशलिस्ट समेत कुल 39 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन जमा करने कि अंतिम तिथि 22 अगस्त, 2020 निर्धारित है. RBI में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट (स्क्रीनिंग) के आधार पर किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> उत्तराखंड में 300 पदों पर निकली वैकेंसी, मेरिट से मिलेगी नौकरी, जानें डिटेल्स
UKHFWS Recruitment 2020, Sarkar Naukri Vacancy: उत्तराखंड हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर सोसाइटी (UKHFWS) ने 300 योग्य उम्मीदवरों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर या मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी. इन पदों पर अधिकतम 35 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 25,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> ONGC में नौकरी पाने का मौका, 4000 से ज्यादा वैकेंसी
ONGC Apprentice Recruitment 2020, Sarkari Naukri: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने 4000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर्स भी आवेदन कर सकते हैं. इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी, लिखित परीक्षा नहीं इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी
Sarkari Naukri, Bank of India Sportsperson Recruitment 2020: बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक भी आवेदन कर सकते हैं. ऑफिसर के पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. जबकि क्लर्क के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 10वीं पास होना जरूरी है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 16 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
> रेलवे में 432 पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
Railway Recruitment 2020: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल ने ट्रेड अप्रेंटिस (Apprentice) के 432 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. रेलवे की इस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, आरएसी मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, प्रिंटर, कारपेंटर, टर्नर समेत विभिन्न ट्रेडों में नियुक्तियां की जाएंगी. योग्य उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट सूची के जरिए किया जाएगा. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
इंडियन आर्मी में भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, ऐसा मिलेगी नौकरी
NCL में 512 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मिलेगी शानदार सैलरी
aajtak.in